नहीं रहे हंसमुख व सभी के चहेते संजय शर्मा


               गोरखपुर : 5 फीट 10 इंच का इंसान जब कमिश्नर के पीछे सूट, टाई और आकर्षक मूंछों के साथ खड़ा होता था तो अक्सर लोग भ्रमित हो जाते थे कि वह कमिश्नर का पीए है या फिर कोई प्रशिक्षण प्राप्त सेना का जवान। अक्सर उनके जानने वाले मजाक में कहते थे कि उनका लुक हॉलीवुड के हिरो की तरह है और फिर संजय मुस्कुराते हुए मूंछों पर हाथ फेरते और पूछते- सच बताइये दादा( बड़े भाई)। 
बात हो रही है पिछले एक दशक से अधिक समय से कमिश्नर के पीए के तौर पर तैनात संजय शर्मा की। कोरोना संक्रमण से मंगलवार की देर शाम बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उनका देहांत हो गया। गीडा में स्थायी तौर पर असिस्टेंट मैनेजर कंप्यूटर के पद पर तैनात रहे संजय कमिश्नर दफ्तर से संबद्ध थे।
45 वर्ष के संजय शर्मा कोरोना संक्रमित मिलने पर 11 जुलाई को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किए गए थे। बाद में जांच में उनकी पत्नी और दो बेटियों में से एक बिटिया भी जांच में संक्रमित पाई गईं। उनका इलाज भी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। मंगलवार की सुबह ही बिटिया की रिपोर्ट निगेटिव आने पर वह घर लौट आई थी।
संजय की मौत से पूरे प्रशासनिक महकमे के साथ ही गीडा के अफसरों-कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। कमिश्नर जयंत नार्लिकर और एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने संजय के हुंमायूपुर उत्तरी स्थित उनके घर पहुंचकर उनके माता-पिता समेत घर के अन्य सदस्यों को ढाढ़स बंधाया। 
डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि संजय का असमय जाना सभी को दुःखी कर गया। वह एक सरल, नेक और हंसमुंख इंसान थे। डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की मगर हाई बीपी और सुगर की वजह से सफल नहीं हुए।


टिप्पणियाँ