नौगढ़ अब सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन हुआ, 32 साल बाद मिली पहचान


            सिद्धार्थनगर : रेलवे स्टेशन के नाम की धुंधली तस्वीर अब साफ हो गई है। पांच महीने बाद नाम बदलने की निष्पक्षता पूरी करने की कवायद तेज हो गई है। मंगलवार को स्टेशन पर साफ-सफाई और बोर्ड के नाम बदले जा रहे थे। इसी तरह नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बीते जनवरी में ही बदलकर सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन के नाम से कर दिया गया था, लेकिन कोरोना संकट के कारण रेल मंत्री का कार्यक्रम नहीं लग पा रहा था। अब सांसद जगदंबिका पाल के प्रयास से रेल राज्य मंत्री सुरेश खन्ना ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को नाम बदलने का उद्घाटन करेंगे।
अब यहां आने वाले पर्यटकों व यात्रियों को तीन नाम- तेतरी बाजार, नौगढ़ और सिद्धार्थनगर के फेर में उलझना नहीं पड़ेगा। जिले के नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर लंबे समय से मांग चल रही थी। अधिवक्ता, व्यापारी सहित जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से मांग कर चुके थे। जागरण ने लोकसभा चुनाव में इसे मुद्दा बनाया था। सांसद जगदंबिका पाल को मांग पत्र सौंपा गया था।  सांसद के अथक परिश्रम के बाद राज्यपाल की ओर से गजट किया गया और रेलवे बोर्ड ने भी अपनी मुहर लगा दी। जनवरी में इसकी इसकी घोषणा के बाद बोर्ड पर भी नाम बदले गए थे, लेकिन बाद में उसे अपरिहार्य कारणों के चलते मिटा दिया गया था।
27 नवंबर को जारी हुई थी अधिसूचना
राज्यपाल ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के पत्र के आधार पर नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम सिद्धार्थनगर करने के लिए यार्डट कर दिया। 27 नवंबर 2019 को प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने अधिसूचना पत्र के माध्यम से नाम परिवर्तन की जानकारी दी थी।
वर्ष 1905 से नौगढ़ रेलवे स्टेशन का अस्तित्व था
जनपद बनाने के 32 साल बाद नौगढ़ रेलवे स्टेशन को सिद्धार्थनगर जिले का नाम मिला। वर्ष 1988 में बस्ती जनपद से अलग होकर जिले की स्थापना हुई थी। केवल से जिला मुख्यालय के नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम सिद्धार्थनगर करने की मांग चल रही थी। 15 जनवरी 1905 को उस्का बाजार-बढ़नी रेलखंड का निर्माण हुआ था, केवल नौगढ़ रेलवे स्टेशन अस्तित्व में आया था।


टिप्पणियाँ