पुलिस ने लाइनमैन का काटा चालान, तो पुलिस लाइन के काट दिए गए अवैध कनेक्शन

      मध्यप्रदेश :मड़ियादो गांव में बिजली बिल की वसूली कर रहे बिजली कर्मियों के बाइक का चालान काटना पुलिस कर्मियों को उस समय महंगा पड़ गया जब बिजली कर्मियों ने पुलिस परिसर के अवैध कनेक्शन को काटना शुरू कर दिया। जिसके चलते पूरा पुलिस परिसर अंधेरे में डूब गया। जानकारी के अनुसार मड़ियादो में पदस्थ बिजलीकर्मी संतोष धुर्वे, और सहायक कर्मी प्रभु यादव इंदिरा कॉलोनी से बिजली बिल वसूली कर लौट रहे थे। मड़ियादो बाजार में चल रही वाहन चेकिंग के दौरान बताया गया कि हम लाइट सुधार और वसूली कर लौट रहे है, तो पुलिस कर्मियों ने गाड़ी जब्ती की धौंस देते हुए गाड़ी के जुर्माने की रसीद काट दी। बिजलीकर्मियों ने एकत्रित होकर पुलिस कार्रवाई को अनुचित ठहराते हुए पुलिस निवास के लगभग आधा दर्जनों कमरों के साथ थाना प्रभारी के निवास स्थल में अवैध कनेक्शन से चल रहे बिजली कनेक्शन को काट दिया। बिजली कर्मी संतोष धुर्वे ने बताया कि हम लोगों को विभाग से पास मिले हैं, सूचना मिलते सुधार कार्य के लिए दौड़ना पड़ता है। आनन फानन में पोल, फाल्ट आदि पर जाना पड़ता है और चेकिंग दौरान हम पुलिस को समस्या से अवगत कराते हुए निकलते है, लेकिन इस बार पुलिस ने रौब दिखाकर कानूनी कार्रवाई का हवाला दिया तो विभाग ने भी कानूनी कार्रवाई की है। गौरतलब हो कि पुलिस लाइन और थाना प्रभारी निवास में बिना कनेक्शन के लाइट जल रही थी। इस संबंध में थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने मामले को देखने की बात कही है।


टिप्पणियाँ