पुलिसकर्मियों को भी अब देना पड़ेगा कोरोना जुर्माना

बलरामपुर


पुलिसकर्मियों को भी अब देना पड़ेगा कोरोना जुर्माना


●एसपी बलरामपुर का सख्त आदेश,


●सभी राजपत्रित अधिकारी और सभी SHOs को निर्देश 


●नियम पालन न करने वाले पुलिसकर्मियों को भी बख्शा न जाए


● जो भी पुलिसकर्मी मास्क, फेस शील्ड, आदि प्रोटेक्टिव गियर नहीं धारण कर रहे हैं, अपने पास हैंड सैनिटाइजर, हैंडवाश, आदि नहीं रख रहे हैं, उनका भी कोरोना चालान किया जाए।


टिप्पणियाँ