शकुंतला हास्पिट सील,नहीं हो रहा था सोशल डिस्टेंस का पालन


               गोरखपुर : शासन की ओर से 55 घंटे के साप्ताहिक प्रतिबंध के दूसरे चरण में जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिए शनिवार को निकले जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने कूड़ाघाट में शकुंतला हॉस्पिटल को सील करा दिया। उन्होंने डॉक्टर को चेतावनी भी दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क पर निकले लोगों को रोककर बाहर निकलने का कारण भी पूछा।
शहर में निकलकर जिलाधिकारी ने जाना हाल
जिलाधिकारी पांडियन एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल शनिवार की सुबह करीब 10.30 बजे शहर में निकले। उन्होंने गोलघर, मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट, नंदानगर, बरगदवा आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क पर निकले लोगों को रोककर अधिकारियों ने निकलने का कारण पूछा। अधिकारियों के काफिले में चल रही स्कोर्ट की गाड़ी से कोरोना के खतरे के प्रति जागरूक  भी किया जा रहा था।
भीड़ देखकर ठिठके, सील करने का दिया निर्देश
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कूड़ाघाट के हॉस्पिटल में भीड़ देखी। जिलाधिकारी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को हॉस्पिटल सील कराने का निर्देश दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि हॉस्पिटल की पहले भी शिकायत आई थी, उसे सील करा दिया गया है। हालांकि अधिकारियों के जाने के बाद अस्पताल में मरीज आते-जाते दिखे। साप्ताहिक प्रतिबंध को लेकर व्यापारी पहले से सतर्क रहे। राजघाट, कोतवाली व तिवारीपुर थानाक्षेत्रों में पूर्ण बंदी पहले से है। गोलघर, असुरन, मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट, गोरखनाथ आदि क्षेत्रों में भी दुकानें पूरी तरह बंद रहीं। महेवा मंडी में भी कारोबार नहीं हुआ।


टिप्पणियाँ