सिद्धार्थनगर में सूचना विभाग का कर्मचारी सहित 11 मिले कोरोना पॉजिटिव, पत्रकारों में दहशत


सिद्धार्थनगर : जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उसके अलावा जिले में कोरोना के दस नए मामले मिले। इन सभी को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। नए मरीजों के साथ अब जिले में संक्रमितों की संख्या 298 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अनुसार शुक्रवार को जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें एक कर्मचारी सूचना विभाग का है। सूचना विभाग के कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने के कारण पत्रकारों में दहशत का माहौल है।
कर्मचारी के संपर्क में आने वाले पत्रकारों ने अधिकारियों को फोन कर उनका भी टेस्ट कराने की मांग की। अन्य संक्रमितों में डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के पांच व्यक्ति हैं। इनमें 13 वर्षीय किशोर भी शामिल है। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आने पर कोरोना की पुष्टि होने के बाद इन सभी को जिला अस्पताल के एमसीएच विंग स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उनका इलाज किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ