स्वाद और सूंघने की शक्ति हुई खत्म, जांच में निकला कोरोना


       गोरखपुर : पिपराइच के रहने वाले युवक में स्वाद और सूंघने की शक्ति खत्म हो गई है। युवक को दोनों का अहसास नहीं हो रहा है। इसका इलाज कराने युवक जिला अस्पताल पहुंचा। संदेह होने पर डॉक्टरों ने जांच कराई। जिसके बाद उसे कोरोना संक्रमण की तस्दीक हुई। शुक्रवार को युवक को रेलवे अस्पताल रेफर कर दिया गया। 
पिपराइच का रहने वाले 29 वर्षीय युवक महाराष्ट्र में नौकरी करता है। वह 10 दिन पहले गांव आया। पिछले तीन दिन से उसकी तबीयत खराब हुई। बुधवार को वह इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचा। युवक ने डॉक्टर को बताया कि वह कुछ भी खा रहा है या पी रहा तो उसे स्वाद का पता नहीं चल रहा है। उसे चाय व ठंडे पानी के स्वाद में कोई अंतर समझ में नहीं आ रहा है। इतना ही नहीं सर्दी जुकाम के कारण सूघंने की शक्ति भी चली गई है। 
संदेह होने पर डॉक्टर ने कराया कोरोना जांच
युवक का इलाज फिजीशियन डॉ. राजेश कुमार कर रहे हैं। लक्षणों के आधार पर उन्हें कोरोना संक्रमण का संदेह हुआ। गुरुवार को उसका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया। देर रात रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद युवक को जिला अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। शुक्रवार को उसे रेलवे अस्पताल में रेफर कर दिया गया।


टिप्पणियाँ