तैयार कोरोना वैक्सीन जिसका परीक्षण चल रहा है

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और फॉर्मास्युटिकल्स कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा तैयार कोरोना वैक्सीन जिसका परीक्षण चल रहा है उसका नतीजा आज आ सकता है। ब्रिटेन के आईटीवी नेटवर्क के राजनीतिक संपादक रॉबर्ट पेस्टन ने ये दावा सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर किया है। कोरोना में सबसे अधिक कारगर मानी जा रही वैक्सीन का मनुष्यों पर तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है। पेस्टन ने अपने ब्लॉग में लिखा है ‘मैंने सुना है कि जल्द ही अच्छी खबर आने वाली है शायद गुरुवार तक’। 
पहले चरण का परिणाम आना बाकी
हालांकि वैक्सीन इसको तैयार करने वालों को अभी पहले चरण का परिणाम बताना है कि ये सुरक्षित है या नहीं और क्या इससे वायरस को मात दी जा सकती है? वैज्ञानिकों ने इसी माह कहा था कि उसके असर को देख उन्हें बेहतर की उम्मीद है और जुलाई के अंत तक पहले चरण से जुड़ी जानकारी को साझा कर दिया जाएगा। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कहा, टीम आंकड़ों के प्रकाशन के लिए साइंटिफिक जर्नल से अनुमति के इंतजार में हैं।
मॉडर्ना की वैक्सीन से भी जगी उम्मीद
मॉडर्ना इंक ने भी दावा किया है कि पहले चरण में 45 लोगों पर एमआरएनए-1273 वैक्सीन के ट्रायल में अच्छा संकेत मिला है।


टिप्पणियाँ