योगी सरकार ने दी सौगात,हजारों को मिलेगा रोजगार,यूपी में बनेगा मेट्रो कोच,कारखाना के लिए जमीन आवंटित


गोरखपुर : इस वैश्विक महामारी के बीच योगी सरकार ने एक बड़ी घोषणा की। इस खुशखबरी भरी घोषणा को सुनकर आप की भी उम्मीद बढ़ जाएगी। योगी सरकार ने यूपी में मेट्रो कोच कारखाना का सौगात दिया है। इस कारखाना के लगने से हजारों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे।।उत्तर प्रदेश में मेट्रो कोच कारख़ाना लगेगा पहले ये कोच चीन से आयात होते थे।यह मेट्रो कोच के निर्माण की पहली इकाई होगी। इसमे मेट्रो कोच व मेट्रो लाइट का निर्माण किया जाएगा।
मेट्रो कोच कारखाना के लिए योगी सरकार ने गौतमबुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक प्राधिकरण यानि YEIDA ने मेट्रो कोच बनाने वाली कंपनी पीपीएस को जगह आवंटित किया है। भारतीय कम्पनी पीपीएस इंटरनेशनल को 20 एकड़ जमीन आवंटित किया गया है। यह कम्पनी जर्मन तकनीक के आधार पर स्टेनलेस स्टील के कोच बनाएगी।इसे कारखाना के लगने से हजारों को रोजगार मिलने की उम्मीदे जगी है।


टिप्पणियाँ