बस्ती जेल में 191 बंदियों समेत 237 मिले नए कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 1374

 बस्ती : जिला जेल में शिविर लगाकर की गई जांच में 191 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनकी जांच एंटीजन के जरिए की गई। जबकि बीआरडी मेडिकल कॉलेज की आई जांच रिपोर्ट में 46 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस प्रकार सोमवार को जिले में कोरोना के कुल 237 नए केस पाए गए हैं।
अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1374 हो गई है। सोमवार को 36 संक्रमितों की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक 800 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर जा चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 540 है। मृतकों की संख्या 34 है। यह जानकारी डीएम आशुतोष निरंजन ने दी है।
जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को जिला कारागार में कोरोना की जांच के लिए शिविर लगा। यहां 374 बंदियों और कैदियों की एंटीजन टेस्ट किया गया। इनमें 191 बंदी ऐसे पाए गए जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, मगर जांच में ये सभी पॉजिटिव थे। मामला संज्ञान में आने के बाद जेल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कारागार के नौ नंबर बैरक को आइसोलेशन वार्ड बनाकर संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया।


टिप्पणियाँ