भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष और सात डॉक्टरों सहित ‌282 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, तीन की मौत

 गोरखपुर : जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 24 घंटे में कोरोना के 282 नए मरीज मिले हैं। संक्रमितों में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.धर्मेन्‍द्र सिंह के साथ ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सीएचसी और दो निजी अस्पताल के डॉक्टर शामिल हैं। इसके बाद से जिले में संक्रमितों का आंकड़ा सात हजार के पार 7008 पहुंच गया है। इनमें 4125 मरीज ठीक हो चुके हैं।
जबकि एक्टिव मरीज 2789 हैं। वहीं तीन मरीजों की मौत भी हुई है। संक्रमण से मरने वालों की संख्या 103 पहुंच गई है। 
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने तबीयत अस्वस्थ होने पर कोरोना जांच कराई थी। शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि उन्होंने खुद ही है। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा है कि वह एक सप्ताह लोगों से दूर रहेंगे।
इनके अलावा बीआरडी में डॉक्टरों के संक्रमित होने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। फिर से बीआरडी के तीन डॉक्टर संक्रमित मिले हैं। सीएचसी पिपराइच के भी एक डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा बीआरडी के तीन, रेलवे हॉस्पिटल के चार कर्मी , पुलिस लाइंस के एक कर्मचारी पॉ‌जिटिव पाए गए हैं। प्रभारी सीएमओ डॉ. नंद कुमार ने बताया कि संक्रमितों के परिजनों की कोरोना जांच कराई जाएगी। संपर्क में आने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है।


टिप्पणियाँ