भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा की पत्नी का 90 वर्ष की उम्र में निधन

 नई दिल्ली : भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा  का शनिवार को 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। विमला शर्मा के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने गहरा शोक जताया है. बता दें कि विमला शर्मा कुछ महीने पहले ही कोविड-19 से उबरी थीं।
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पत्नी श्रीमती विमला शर्मा जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं'. वहीं उप राष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट करते हुए लिखा, 'पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा के निधन की सूचना से दुख हुआ. शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'।


टिप्पणियाँ