बिरयानी में चिकन की जगह मिला चूहा

       गोरखपुर : शहर में बिरयानी के लिए मशहूर सिंह बिरयानी कार्नर में सोमवार को चिकन बिरयानी से मरा हुआ चूहा मिला। शिकायत करने पर रेस्टोरेंट संचालक यह मानने को तैयार नहीं हुआ कि बिरयानी से चूहा निकला है। इसको लेकर ग्राहक और रेस्टोरेंट मैनेजर के बीच जमकर विवाद हुआ। मैनेजर ने ग्राहक के आरोप को झूठा बताते हुए साजिश के तहत रेस्टोरेंट को बदनाम करने का आरोप लगाया।
पैक कराकर घर ले गए थे बिरियानी
       रामजनकी नगर निवासी दुर्गेश पटवा ने सोमवार की शाम 4.15 बजे गोलघर स्थित सिंह बिरयानी से दौ सौ में दो हाफ प्लेट चिकन बिरयानी खरीदा था। शाम पांच बजे घर पहुंचकर खाने के लिए बिरयानी निकाला तो उसमें चिकन के पीस की जगह मरा हुआ चूहा दिखा। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वर्षों से जहां की बिरयानी चाव से खाते रहे हैं वहां इतनी बड़ी लापरवाही की जाएगी। दुर्गेश तत्काल बिरयानी का पैकट लेकर रेस्टोरेंट पहुंचे। उन्‍होंने इसकी शिकायत की। वहां मौजूद मैनेजर दीपक ने दुर्गेश के आरोप को पूरी तरह खारिज कर दिया। बात बढ़ी तो रेस्टोरेंट के सामने भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई। इसके बाद दीपक ने बिरयानी के साथ-साथ पैसे वापस करने का ऑफर दिया, जिसे दुर्गेश ने ठुकरा दिया। बकौल दुर्गेश, मैनेजर अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हो रहा था। उल्टा मुझे ही गलत ठहराने पर लगा हुआ था। उन्‍होंने सवाल किया कि भला मुझे क्‍या जरूरत पड़ी इस तरह का काम करने का। इतनी दूर से बिरियानी लेने आया। उसे घर ले गया और फिर घर से वापस आया। फिर भी मैनेजर गलत ठहराने में लगा हुआ है। उन्‍होंने कहा कि यहां पर आंख मूंदकर बिरियानी खाने और ले जाने की जोखिम नहीं उठाया जा सकता है। आज तो चूहा निकला है, पता नहीं और क्‍या-क्‍या मिलाता है। उन्‍होंने साफ-साफ कहा कि अब तो रेस्टोरेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।


टिप्पणियाँ