बुधवार के दिन अयोध्या में रचे गये इतिहास प्रुभ श्री राम जन्मभूमि पूजन के शुभ अवसर हिंदू समाज के लोगों में राम नाम की लहर पैदा की गई और दीप जलाकर दीपावली की खुशियां मनाई गई


 चौरीचौरा।करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक माने जाने वाले अयोध्या में हुए बुधवार के दिन प्रुभ श्री राम जन्मभूमि पूजन का इतिहास रचा गया करीब 492 साल बाद अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई भूमि पूजन के इस शुभ अवसर पर चौरीचौरा के नववर्ष उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए भूमि पूजन के शुभ अवसर रामचन्द्र जी की मूर्ति स्थापित करके अयोध्या जैसा माहौल बनाने के लिए इस ऐतिहासिक अवसर पर साउंड सिस्टम लगाकर रामधुन बजाकर हिंदू समाज के लोगों में राम नाम की लहर पैदा की गई और दीप जलाकर दीपावली की खुशियां मनाई गई खुशी में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी रामभक्तो ने भी इस शुभ घड़ी के अवसर पर अपने अपने घरों पर दीप जलाकर दीपावली मनाई और पटाखे भी फोड़े I   


 विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अमित वर्मा ने बताया कि 5 अगस्त को प्रभु श्रीराम मंदिर शिलान्यास के शुभ अवसर पर श्रीआयोध्या जी में श्रीराम कि पैड़ी पर पवित्र मां सरयू का जल व पवित्र जन्मभूमि की रेती लाने का व नगर में स्थापित श्रीराम कि प्रतिमा को तिलक लगाने व उनके  पवित्र रज को धोने का आज उनका संकल्प पूरा हुआ I


 श्री राम मंदिर भूमि पूजन शिलान्यास के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चौरी चौरा मंडल के द्वारा मंडल के विभिन्न ग्राम सभाओं में  मंदिरों की   सजावट, भजन कीर्तन, दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया  इसी क्रम में  नगर पंचायत मुंडेरा बाजार  के सभी मंदिरों की  सजावट  भजन कीर्तन व  घरो पर भगवा ध्वज लगाकर नगर के एक स्थान पर भगवान प्रभु श्री राम की भव्य प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना किया गया ।             


 भाजपा पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दीपक जायसवाल ने अयोध्या में भूमि पूजन शिलान्यास के अवसर पर विभिन्न ग्राम सभाओं में मन्दिर की सजावट भजन कीर्तन व घरों पर भगवा ध्वज लगाकर एक स्थान पर प्रभु श्री राम की भव्य प्रतिमा का पूजा अर्चना किया और साथ ही ग्रामसभा की मन्दिर  पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दीप जलाये और इस खुशी को यादगार बनाने के लिए ढेर सारी आतिशबाजी भी की


टिप्पणियाँ