एयरफोर्स परिसर में सार्जेंट ने खुद को गोली से उड़ाया

           गोरखपुर : एयरफोर्स परिसर में सार्जेंट धर्मेंद्र कुमार (36) ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। एयरफोर्स की सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर पाकर पहुंची पत्नी ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मामला एयरफोर्स परिसर का होने की वजह से इस प्रकरण में विभागीय जांच ही हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब हुई है। 10 दिन पूर्व ही सार्जेंट एक माह के अवकाश के बाद ड्यूटी पर लौटे थे। कानपुर, कल्याणपुर के रावतपुर निवासी अयोध्या प्रसाद के बेटे 36 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार एयरफोर्स में सार्जेंट पद पर तैनात थे।
सैनिक बिहार कालोनी में वह किराए पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहते थे। शुक्रवार की सुबह वह ड्यूटी पर गए और गार्ड रूम में रखी राइफल उठाकर अपने गले के पास गोली दाग ली। गोली लगने से उनकी मौके पर मौत हो गयी।
पत्नी ने तहरीर देकर उत्पीड़न का आरोप लगाया
सार्जेंट के खुदकुशी करने की जानकारी मिलने पर उनकी पत्नी अपने बच्चे के साथ रोती-बिलखती पहुंचीं। घटना की जानकारी कैंट पुलिस को दी गई। सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने बताया कि कर्मचारी ने परिसर के अंदर गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस सिलसिले में एयरफोर्स का पक्ष नहीं मिल सका है। जब भी पक्ष आएगा, उसे प्रकाशित किया जाएगा।
पत्नी पुष्पा ने एयरफोर्स चौकी पर तहरीर देकर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उत्पीड़न की वजह से ही पति ने खुदकुशी की है। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। मामला एयरफोर्स परिसर के अंदर का होने की वजह से पुलिस ने वहां के अफसरों से बातचीत कर जानकारी जुटाई है।
खुदकुशी करने वाले कर्मचारी की पत्नी पुष्पा सैनिक विहार के पास ही एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। चार साल की बच्ची और पति के साथ वह किराए का कमरा लेकर रहती हैं।


टिप्पणियाँ