गोरखपुर के 48 निजी अस्पतालों में होगी कोरोना की निशुल्क जांच

  गोरखपुर : शहर के 48 निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों की कोरोना जांच अब निशुल्क होगी। इसके लिए प्रशासन ने इन अस्पतालों को एंटी जन किट मुहैया करा दी है। प्राइवेट डॉक्टरों को इसकी ट्रेनिंग भी शुक्रवार को दी गई है। इससे पहले 26 अस्पतालों की सूची जारी की गई थी।
कोरोना संक्रमण के मामले जिले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। निजी अस्पतालों में भी प्रतिदिन मरीज मिल रहे हैं। इसी सिलसिले में आईएमए और जिला प्रशासन के बीच बैठक में सहमति बनी कि जो मरीज इलाज के लिए निजी अस्पतालों में आ रहे हैं, उनकी जांच एंटीजन किट से कराई जाए।
अगर मरीज पॉजिटिव आता है तो उसे आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज शुरू किया जाए और इसकी जानकारी तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दी जाए। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि 48 निजी अस्पतालों को एंटी जन किट उपलब्ध कराए गए हैं। गंभीर मरीजों में अगर कोरोना के लक्षण दिखते हैं, तो ऐसे मरीजों की जांच एंटीजन किट से निशुल्क की जाएगी।
इन अस्पतालों में होगी निशुल्क जांच
न्यू उदय मेडिकल सेंटर, पल्स हॉस्पिटल, जगदीश हॉस्पिटल, शीतला केयर सेंटर, राज नर्सिंग होम, गर्ग हॉस्पिटल, लाइफ केयर हॉस्पिटल, पार्क हॉस्पिटल, प्राइड हॉस्पिटल, खेतान मल्टीस्पेशलिटी एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर, फातिमा हॉस्पिटल, एमए नर्सिंग होम, टाइमनियर हॉस्पिटल, अन्नपूर्णा चाइल्ड एंड मैटर्निटी क्लीनिक, वरदायिनी हॉस्पिटल, स्वास्तिक मैरीगोल्ड हॉस्पिटल, बुद्धा हॉस्पिटल, आदित्य यूरोलॉजी एंड मैटर्निटी होम, शिव राधिका मेमोरियल, ग्रीनलैंड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रंपदन हॉस्पिटल, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, नांगलिया हॉस्पिटल, शांभवी हॉस्पिटल, मृत्युंजय हॉस्पिटल, दुर्गावती हॉस्पिटल, राजदीप ईएनटी हॉस्पिटल, राज आई हॉस्पिटल, विनायक नर्सिंग होम, गुलाटी नर्सिंग होम, राप्ति मदर एंड चाइल्ड सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, शुभम उपचार केंद्र, अब्बासी हॉस्पिटल, गैस्ट्रोलिवर हॉस्पिटल, एमए नर्सिंग होम, शिफा हॉस्पिटल, एक्सीडेंटल केयर हॉस्पिटल, बोन केयर सेंटर, पूर्वांचल हॉस्पिटल, एफएन हॉस्पिटल, रियाज आर्थोपेडिक हॉस्पिटल, इशिता हॉस्पिटल, कैंडी मैटरर्निटी, कान्हा हेल्थ केयर, सौम्या हॉस्पिटल, स्मिता नर्सिंग होम, गोरखपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और शकुंतला हॉस्पिटल।


टिप्पणियाँ