गोरखपुर में धारा 144 लागू, नहीं निकलेगा ताजिया जुलूस, मूर्ति स्‍थापना पर भी रोक

    गोरखपुर : जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने कहा है कि सभी धर्म मानव जीवन के उत्थान एवं विकास हेतु हैं। सभी धर्मों का आदर करना हम सबका परम कर्तव्य है। मानव जीवन को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। कोरोना वायरस ने वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है, इससे बचाव के दृष्टिगत सभी त्योहार अपने घरों में ही मनाएं और सामूहिक भीड़ से बचें। बचाव ही संक्रमण से बचने का उपाय है।  उन्होंने कहा कि महानगर में धारा 144 लागू है, इसलिए सभी धार्मिक कार्य अपने घरों में ही करें। मूर्ति स्थापना, ताजिया व जुलूस आदि निकालने की मनाही है। कोरोना वायरस को रोकने के दृष्टिगत इसका अनुपालन आवश्यक है। डीएम ने कहा कि अपने व अपने परिवार तथा राष्ट्रहित में कोविड नियमों का शत प्रतिशत पालन करें क्योंकि जीवन रक्षा सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। जीवन रहेगा तभी हम त्‍यौहार या अन्‍य धार्मिक/सामाजिक कार्य कर सकते हैं।


टिप्पणियाँ