ज्ञापन देकर कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात खराब हैं

 महराजगंज, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से 11 सूत्री मांग को लेकर डी एम के हाथों राज्यपाल को ज्ञापन देकर कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात खराब हैं। जहां एक तरफ कोविड-19 संक्रमण के तेजी से प्रसार और उससे हो रही मौतों से जनता को अमानवीय यातनायें झेलनी पड़ रही हैं वहीं उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बदतर है और यहां जंगलराज कायम हो गया है।
आये दिन अपहरण हो रहे हैं, फिरौती में बड़ी रक़में बसूल की जारही हैं और रकम ऐंठने के बावजूद हत्या कर दी जा रही हैं। दिन दहाड़े लूट, बलात्कार और दहेज हत्याएं, मजदूरों, किसानों दलितों एवं अल्पसंख्यकों का सामंतों, सांप्रदायिकों और सत्तासीनों द्वारा उत्पीड़न, रोजगार छिनने और अर्थाभाव से पीड़ित प्रवासी मजदूरों एवं दूसरे गरीब लोगों द्वारा आत्महत्यायेँ, साधारण और सामाजिक नागरिकों पर पुलिसिया अत्याचार आदि सातवें आसमान पर हैं। अनेक और फर्जी मुठभेड़ें दिखा कर तमाम अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है, फिर भी अपराध थमने का नाम नही ले रहा है।


टिप्पणियाँ