कोरोना पर नियंत्रण व कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए सीएम ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

       गोरखपुर : प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ 5 कालिदास मार्ग लखनऊ आवास से कोविड-19 कोरोना संक्रमण  महामारी को नियंत्रण करने व  आगामी त्यौहार मुहर्रम और गणेश चतुर्दशी को सकुशल संपन्न कराने के लिए  कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग। गोरखपुर एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में एडीजी गोरखपुर जोन दावा शेरपा, डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर राजेश मोडक डी राव, मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर,जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, सीएमओ डॉ एस के तिवारी, प्रधानाचार्य बीआरडी मेडिकल कॉलेज डॉक्टर गणेश, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, अपर आयुक्त अजय कांत सैनी, एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व डॉ रहे मौजूद।


टिप्पणियाँ