कोरोना टेस्ट के बाद आइसोलेशन में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री, परिवार के दो सदस्य संक्रमित

अगरतला : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने सोमवार को ऐलान किया कि उन्होंने कोविड-19 टेस्ट कराया है और इसका रिजल्ट आने तक अपने घर में ही आइसोलेशन में रहेंगे। दरअसल, उनके परिवार में दो सदस्यों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद एहतियातन मुख्यमंत्री ने यह कदम उठाया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मेरे परिवार के दो सदस्य कोविड-19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। अन्य सदस्य नेगेटिव हैं मैंने टेस्ट कराया है अभी रिजल्ट आना बाकी है तब तक मैं अपने आवास में सेल्फ आइसोलेशन में हूं और परिजनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय के अनुसार, अब तक त्रिपुरा में संक्रमण के कुल मामले 1 हजार 7 सौ 42 हैं।
स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय के अनुसार, अब तक त्रिपुरा में संक्रमण के कुल मामले 1 हजार 7 सौ 42 हैं। वहीं देश भर में सोमवार को कोविड-19 के 52 हजार 9 सौ 72 मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके अनुसार भारत में एक दिन में सबसे अधिक टेस्टिंग का रिकॉर्ड भी सोमवार को टूटा। पिछले 24 घंटों में   6 लाख 60 हजार से अधिक कोविड-19 टेस्ट किए गए।


टिप्पणियाँ