मछुआरे के जाल में फंसा घड़ियाल, देखने वालों की उमड़ी भीड़

सिद्धार्थनगर : भवानीगंज थानाक्षेत्र के कुआनो नदी में भालूकोनी गांव के घाट पर बृहस्पतिवार को सुबह घड़ियाल देखे जाने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोग दूर-दूर से घड़ियाल को देखने के लिए एकत्र होने लगे।
फरेनी गांव निवासी एक मछुआरे ने बृहस्पतिवार भोर पहर नदी में जाल डाला था। करीब तीन घंटे बाद मछलियां निकालने के लिए जाल खींचा तो उसे नदी में घड़ियाल नजर आया। उसने घड़ियाल की जानकारी ग्राम प्रधान और भवानीगंज पुलिस को दी।
इसके बाद मछुआरे ने जाल फेंककर घड़ियाल को फंसा लिया और बाहर निकाला। कुआनो में घड़ियाल मिलने की खबर तेजी से क्षेत्र में फैल गई। घड़ियाल को देखने भालूकोनी गांव के घाट पर भीड़ एकत्र हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के दरोगा चंद्रिका प्रसाद, सिपाही महेश वर्मा, वनमाली सुमईराम, वाचर रामफेर आदि ने काफी मशक्कत के बाद जाल में फंसे घड़ियाल को सुरक्षित बाहर निकाल। टीम घड़ियाल को अपने साथ ले गई। वन दरोगा चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि घड़ियाल को राप्ती नगदी के बगहवा घाट की बीच धारा में छोड़ा जाएगा।
भवानीगंज थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर रेंजर डुमरियागंज को सूचना दी गई थी, विभाग की टीम और गांववालों की मदद से घड़ियाल पकड़ा जा चुका है।


टिप्पणियाँ