मोहर्रम के जुलूस को लेकर मुतवल्लियां कमेटी ने की बैठक

  गोरखपुर : इमामबाड़ा मुतवल्लियां कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद की अध्यक्षता में जाफरा बाजार स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक हुई।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में इरशाद ने उपस्थित कमेटी के सदस्यों नुमाइंदों व समाजसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोहर्रम का त्यौहार  अमन व भाईचारे का पैगाम देता है दिनांक 21 अथवा 22 अगस्त 2020 को चांद के दीदार के बाद जुलूस निकालने का सिलसिला शुरू होगा। मैं उम्मीद करता हूं कि जिस तरह मुसलमानों के त्यौहार रमजान फिर ईद और बकरीद को इस कोरोनावायरस नियमित सकुशल संपन्न कराया गया। उसी तरीके से यह गाइडलाइन समय से पूर्व निर्धारित किया जाए ताकि इमामबाड़ा मतवाली अनकमिट सही समय पर जिला प्रशासन का सहयोग कर सकें। ताकि शहर में अमन अमन कायम रहे। अदनान फारुख अली शाह मियां साहब की गाइडलाइन का इंतजार रहेगा। साथ ही जैसा वह तय करेंगे वह सहर्ष स्वीकार किया जाएगा।शहर के सभी इमाम चौक के मुतवल्ली उनके निर्णय को मानेंगे क्योंकि वह भी जुलूस का मार्गदर्शन वह नुमाइंदगी करते हैं। यह परंपरा लगभग 350 वर्षों से चली आ रही है। शहर के लोगो ने हमेशा आमनो अमन के लिए अनेक कुर्बानियां दी हैं। विगत 350 सालों से अमन का परचम लेकर चलने वाले मियां साहब की सरपरस्ती रही है और रहेगी। क्योंकि इस कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए मुसलमानों को अपना त्यौहार मुहर्रम मनाया जाना है। ऐसे में तमाम मत वालियों से गुजारिश करता हूं कि वह धैर्य रखें मियां साहब जिला प्रशासन से मिलकर सभी बिंदुओं पर मंथन करके आवाम को अवगत कराएंगे उनका निर्णय सर्वमान्य होगा।
इस अवसर पर ई. मोहम्मद मिन्नतुल्लाह ने कहा कि इमामबाड़ा मतवाल्लियान कमेटी जिस तरह से निरंतर प्रशासन का सहयोग करती है और शहर में अमनो अमन कायम करने की कोशिश करती है ताकि सभी प्रकार के त्यौहार सकुशल मनाए जा सके उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम होगी।
बैठक में सर्वसम्मति से सज्जाद को जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोहर्रम के इस मुबारक मौके पर आप सभी मिलकर के  अल्लाह से दुआ करें कि जिस तरह  जुल्म और जब इस माह में समाप्त हुआ था उसी तरीके से कोरोना भी पूरी दुनिया से समाप्त हो जाए। अंत में अरशद अहमद ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर आदिल अख्तर खान, शकील शाही, शमशाद आलम एडवोकेट, डॉक्टर के शर्मा ,मत्तवाली आफताब अहमद, महफूज आलम, शमीम अंसारी, जमील अंसारी, मोहम्मद कादिर, फैजान अहमद, अरशद अहमद, अहमद जुनैद, सैयद राशिद अली, नूरुल हसन, सैयद अशरफ अली, सैयद रेहान, आरिफ जमाल अंसारी, मोहम्मद नईम, वकील साहिब, कैश अख्तर, समसुद्दीन आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ