परास्नातक प्रथम सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को द्वितीय सेमेस्टर में प्रोन्नत करते हुए तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाए - मनीष ओझा

गोरखपुर, 11 अगस्त 2020 को गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता के नेतृत्व में 3 सूत्रीय ज्ञापन गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति जी को सौंपा गया जिसमें हमारी मांग है कि परास्नातक प्रथम सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को द्वितीय सेमेस्टर में प्रोन्नत करते हुए तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाए प्रथम  समेस्टर में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की परीक्षा तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के साथ ही ले लिया जाए व प्री पीएचडी के लगभग 1500 से अधिक शोधार्थियों को प्रोन्नत व पंजीकरण न होने से उनका भविष्य अंधकार मय हो चुका है 


छात्र नेता मनीष ओझा ने कहा कि हमारी तीन सूत्रीय मांग छात्र हित में है यदि तीनों मांगों में से किसी भी एक माँग की अनदेखी यदि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की जाती है तो छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब हो जाएगा क्योंकि परास्नातक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को द्वितीय सेमेस्टर में प्रोन्नत नहीं किए जा रहा है हमारी मांग है प्रथम सेमेस्टर वालो को  द्वितीय सेमेस्टर में प्रोन्नत करते हुए तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाए उसके साथ प्रथम सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की परीक्षा करा लिया जाए और एक ही प्रदेश में आगरा विश्वविद्यालय में प्री पीएचडी के छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत कर दिया गया है और उनका पंजीकरण भी कराया जा रहा है परंतु गोरखपुर विश्वविद्यालय में 1500 से अधिक शोधार्थियों का पंजीकरण अभी तक नहीं कराया है जिससे शोधार्थी परेशान है जो बहुत ही दुखद निंदनीय है मैं इसका विरोध करता हूं यदि हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम सभी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे


कुलपति जी ने कहा है कि अपने परीक्षा नियंत्रक से वार्तालाप करने के बाद जो भी निर्णय होगा उसको सार्वजनिक किया जाएगा


प्रकर्ष पांडे व विख्यात भट्ट ने कहा कि यदि हमारी मांग पर विश्वविद्यालय नहीं चेतेगा तो हम सभी छात्र हित में आंदोलित होने को बाध्य होंगे


ज्ञापन सौंपने वालों में सर्वश्री- प्रकर्ष पांडे, विख्यात भट्ट, शुभम गौड़, रवि प्रकाश पांडे, अजय कुमार, शिवम सिंह, दर्शन, मोहम्मद आसिफ आदि लोग उपस्थित रहे


टिप्पणियाँ