फर्जी अंक पत्र लगाकर नौकरी करने वाले तीन शिक्षकों को सेवा समाप्ति की नोटिस

गोरखपुर : कुशीनगर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने खड्डा, दुदही व कसया विकास क्षेत्र में तैनात तीन शिक्षकों को सेवा समाप्ति की नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इन शिक्षकों पर दूसरे के शैक्षिक प्रमाण-पत्रों पर नौकरी करने का आरोप है। बीएसए ने शिक्षकों को चेताया है कि अगर निर्धारित समय के भीतर जवाब नहीं मिला तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
खड्डा विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में सहायक अध्यापक पद पर तैनात गोरख राम निवासी भरथीपुर पोस्ट ताखा जिला बलिया, कसया विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरा धूंसी दो में सहायक अध्यापक पद पर तैनात आशुतोष पति त्रिपाठी निवासी कटियारी पोस्ट सतराव जिला देवरिया व दुदही विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कतरा पश्चिमी में तैनात प्रधानाध्यापक अजय कुमार पांडेय निवासी निवासी पांडेयपुर पोस्ट ताखा जिला बलिया ने दसूरे का अंक पत्र लगाकर नौकरी कर रहे थे। इन तीनों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था।
बीएस कार्यालय में नहीं हुए उपस्थित
नोटिस जारी होने के बाद भी अपने प्रमाण-पत्र के साथ बीएसए कार्यालय उपस्थित नहीं हुए। अब विभाग ने इन्हें सेवा समाप्ति की नोटिस जारी कर 15 अगस्त 2020 तक का अंतिम मौका दिया है। बीएसए ने कहा कि इन पर दूसरे के शैक्षिक प्रमाण-पत्रों पर नाैकरी करने का आरोप है। निर्धारित तिथि तक अगर ये उपस्थित नहीं हुए तो इन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा।


टिप्पणियाँ