पुलिस के हत्थे चढ़ा आभूषणों की ठगी करने वाला एक बड़ा गिरोह

 देवरिया : विभिन्न जनपदों में घूमकर ज्वैलरी के दुकानदारों से ठगी करने वाला एक बड़ा गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ठगी करने वाले गिरोह की चार महिलाओं और उसके संचालक सहित छह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
उधर गिरोह के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही शनिवार को ठगी के शिकार हुए विभिन्न जनपदों के कारोबारी बारी-बारी से थाने पहुंचने लगे। गिरोह के सदस्यों को देखते ही कारोबारी पहचान लिए गए। ठगी करने वाले गिरोह के सभी सदस्य खुखुंदू के बैरौना कस्बे में अपना ठौर बनाए हुए थे।
ठगी करने वाले गिरोह का एक वीडियों वायरल हो गया, जिसमें गिरोह के ठगी करने की सच्चाई सामने आ गई। गिरोह के संचालक को वीडियो वायरल होने की कहीं से भनक लग गई। इसके बाद उसने शनिवार की सुबह बैरौना कस्बे के अपने रिश्तेदार के एक युवक पर वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए, उसे उसकी पत्नी और पिता को मारपीट कर घायल कर दिया।
शिकायत पर पुलिस ने गिरोह के संचालक और उसके बेटे को मारपीट के मामले में थाने लेकर आई। कुछ ही देर में उसके बचाव में चार महिलाएं थाने पहुंच गईं। इसी बीच वायरल हुए वीडियो को यहां के किसी कारोबारी ने विभिन्न जनपदों के जुड़े ज्वैलरी के कारोबारियों के ग्रुप में डाल दिया।
पुलिस को जब इस बात की भनक लगी तो वह गिरोह के सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी। इसी बीच महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया सहित अन्य जनपदों से दर्जनों की संख्या में आभूषण कारोबारी लग्जरी वाहनों से थाने पहुंचने लगे।
ठगी के शिकार हुए अधिकतर कारोबारी अपने दुकान से सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लेकर पहुंचे थे। जिससे गिरोह के सदस्यों की पहचान आसानी से हो गई। पुलिस पूछताछ में संचालक ने ठगी करने की बात भी स्वीकार कर ली।  एसओ श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि कारोबारियों द्वारा लाए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरोह के सदस्यों की पहचान हुई है। पूछताछ चल रही हैं। बहुत जल्द सच्चाई सामने आ जाएगी।
ऐसे करते थे दुकानदारों से ठगी
ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य ज्यादातर नए ज्वैलरी के दुकानदारों को अपना शिकार बनाते थे। गिरोह द्वारा दुकानों पर अधिक वजन के होलमार्का लगाकर पुराने नकली आभूषण ले जाकर चार पांच दिन के लिए गिरवी रखने की बात कहकर उसके जगह कम वजन का कुछ आभूषण और थोड़ा बहुत नगदी लिया लेते थे।
समय बीतने के बाद जब दुकान पर नहीं जाते थे तो दुकानदार उसे गलाता था। फिर सच्चाई सामने आती थी। सबसे खास बात यह है कि गिरोह के सदस्य जहां भी ठगी करने गए उस दुकानदार को विश्वास में लेने के लिए बाजार के अगल-बगल गांवों का नाम बताते गए। जिससे दुकानदार भी विश्वास करते रहे।
ये हुए है ठगी के शिकार
आभूषण के कारोबारियों में जो ठगी के शिकार हुए हैं। उनमें से कुछ कारोबारियों का नाम सामने आया है।
1-नीरज वर्मा, महराजगंज
2-प्रहलाद वर्मा, महराजगंज
3-पवन वर्मा, महराजगंज
4-पिंटू वर्मा, बड़हरागंज,कुशीनगर
5-राकेश वर्मा, विशुनपुरा, कुशीनगर
6-गणेश वर्मा, रामपुर कारखाना,देवरिया


टिप्पणियाँ