राम मंदिर भूमि पूजन: एक घंटा देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, मोहन भागवत का भी होगा भाषण


पीएम मोदी कल 11:55 बजे हनुमानगढ़ी से चलकर पांच मिनट बाद ठीक 12 बजे रामजन्मभूमि परिसर पहुंच जाएंगे


यहां वह भूमि पूजन करने के बाद एक घंटे देश को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे


          नई दिल्ली: अयोध्या रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के उल्लास में डूबी नजर आ रही है. घर-घर में तैयारी और उल्लास का माहौल है. सड़कों-गलियों से लेकर छतों पर केसरिया झंडे लहरा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. मंदिर के भूमि पूजन का काम कल ही शुरू हो गया था. खबर मिल रही है कि पीएम मोदी भूमि पूजन करने के बाद करीब एक घंटे तक देश को संबोधित करेंगे।



जानें पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम


दिल्ली एयरपोर्ट से 9:35 बजे विशेष विमान से पीएम मोदी 10:35 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे


10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिये रवाना होंगे


अयोध्या स्थित साकेत महाविद्यालय में बने हैलीपैड पर सुबह 11:30 बजे उतरेंगे


यहां से पांच मिनट बाद सड़क मार्ग से चलकर 11:40 बजे हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे


वहां दस मिनट पूजा दर्शन करेंगे और इसके बाद 11:55 बजे हनुमानगढ़ी से चलकर पांच मिनट बाद ठीक 12 बजे रामजन्मभूमि परिसर पहुंच जाएंगे


पहले 10 मिनट में पीएम मोदी वहां विराजमान रामलला का दर्शन पूजन करेंगे


सवा 12 बजे दस मिनट के बीच परिसर में पारिजात का पौधा लगाएंगे


12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम शुरू होगा जो ठीक 10 मिनट तक चलेगा


इसके बाद श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर के शिलान्यास कार्यक्रम के सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे, जो करीब सवा घंटे चलेगा


यहां वह भूमि पूजन करने के बाद एक घंटे देश को संबोधित करेंगे


यहां से 2:05 बजे साकेत महाविद्यालय हेलिपैड के लिये रवाना होंगे


वहां सवा दो बजे पहुंचेंगे और ठीक पांच मिनट बाद 2:20 बजे हेलिकॉप्टर से लखनऊ और फिर दिल्ली रवाना हो जाएंगे


मोहन भागवत भी देश को संबोधित करेंगे
       बता दें कि राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. कल होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत समेत तमाव विशिष्टगण शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के भाषण के बाद मोहन भागवत भी देश को संबोधित करेंगे।


टिप्पणियाँ