शक्ति पीठ लेहड़ा दुर्गा मंदिर की दान पेटी चोरी, जांच में जुटी पुलिस


           महराजगंज : जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित लेहड़ा दुर्गा मंदिर की दान पेटी शुक्रवार की देर रात चोरी हो गई। शनिवार की सुबह करीब चार बजे मंदिर से दान पेटी चोरी होने की सूचना पाकर मंदिर पहुंचे दुर्गा मंदिर चौकी इंचार्ज हरिकिशोर मिश्रा ने घटना की जानकारी तत्काल बृजमनगंज थाना प्रभारी संजय दुबे को दी।
जानकारी होने के बाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे फरेंदा क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा व थाना प्रभारी ने मंदिर के पुजारियों सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी लेते हुए चोरों की तलाश में जुट गए। वही मंदिर में चोरी की सूचना से क्षेत्र के आस पास के गांवों में हड़कंप मच गया।
 लेहड़ा दुर्गा मंदिर के पुजारी देवीदत्त पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं लग रही है। हालांकि हर रोज की तरह शुक्रवार की शाम को भी मंदिर के अन्य पुजारियों के साथ पूजा अर्चना कर मंदिर का गेट बंद कर सोने चले गए। इस दौरान चोरों ने मंदिर के पीछे रास्ते दरवाजे का ताला तोड़कर मंदिर में प्रवेश कर लिया।
उसके बाद चोरों ने मंदिर में रखे गए पांच छोटी दान पेटी का ताला तोड़कर नकदी निकालने के साथ ही तीन बड़ी दान पेटी को भी अपने साथ उठा ले गए। वहीं चोरों ने मंदिर में प्रवेश करने के दौरान पांच सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा ने बताया की मंदिर में चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जायजा लिया गया है। मंदिर के पुजारियों सहित कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की गई है। मंदिर में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
बताया जा रहा है कि नाला के रास्ते नाव से मंदिर तक पहुंचे थे चोर।पुलिस के मुताबिक चोरों ने मंदिर में घटना को अंजाम देने के लिए मंदिर के पीछे से होकर बहने वाली करीब चार सौ मीटर चौड़े पवह नाले में नाव पर सवार होकर मंदिर तक पहुंचे थे। बृजमनगंज थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि उक्त नाव को मंदिर से करीब पांच सौ मीटर दूर सड़क के किनारे एक पुलिया के पास से बरामद कर लिया गया है। नाव के पास से चोरों के कुछ कपड़े मिले हैं। जिससे चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।


टिप्पणियाँ