सिद्धार्थनगर जिले के एसपी के बाद अब डीएम भी मिले कोरोना पॉजिटिव

   सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी दीपक मीणा और उनके कार्यालय पर तैनात कर्मचारी सहित 35 लोग शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संक्रमितों में 11 माह के बच्चे सहित दो लोग सीवियर एक्यूट रेस्पाइरेटरी इन्फेक्शन (सारी) के भी शिकार हैं जबकि एक व्यक्ति इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) से भी ग्रस्त है।
डीएम होम आइसोलेट हो गए हैं। गंभीर मरीजों को बस्ती के एल-टू अस्पताल भेजा गया है, बाकी संक्रमितों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। शनिवार को 130 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1854 हो गई है। इनमें से 1369 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 17 लोगों की मौत हुई है।
डीएम आवास में कोरोना वायरस की घुसपैठ उनके रसोइए के पॉजिटिव पाए जाने के बाद हुई थी। इसके बाद उनके कार्यालय में दो अन्य कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए। एक सप्ताह पहले पुलिस अधीक्षक विजय ढुल भी वायरस की चपेट में आकर क्वारंटीन हो गए। चार दिन पहले डीएम आवास में तैनात कर्मचारियों और डीएम का सैंपल लिया गया था। शनिवार को आई रिपोर्ट में डीएम और एक अन्य कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए।
डीएम दीपक मीणा ने बताया कि वह एसिंप्टोमेटिक कोरोना पॉजिटिव हैं और होम आइसोलेट होकर इलाज करा रहे हैं। शनिवार को नौगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में सर्वाधिक 12 मरीज पाए गए। राहुलनगर में पांच, कारागार में चार, डीएम कैंप कार्यालय में दो और सीएमओ कार्यालय में एक कर्मचारी संक्रमित पाए गए। शोहरतगढ़ ब्लॉक के खुनवा गांव में पांच, डफरा में एक और सिद्धार्थनगर में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया।
उसका बाजार में एक, मिठवल कस्बा और ब्लॉक के श्यामनगर गांव में एक-एक, जोगिया ब्लॉक के नदीपार गांव में एक और उदयपुर में एक व्यक्ति पॉजिटिव आया। खेसरहा ब्लॉक के टकरी पकड़दी गांव में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इटवा ब्लॉक के परसा मैना में दो, वैरावा नानकार में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया।
डुमरियागंज के बगडीहवा में दो लोगों के साथ बर्डपुर ब्लॉक के झगनाटी व कोलूहवा में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। सीएमओ डॉ. इंद्र विजय विश्वकर्मा ने बताया कि शनिवार को 130 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए जबकि 35 नए मरीज पाए गए इनमें डीएम और उनके कैंप कार्यालय का एक कर्मचारी भी शामिल है। गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को बस्ती भेजा गया है, अन्य को महिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।


टिप्पणियाँ