तिवारीपुर पुलिस ने गुमशुदा को 5 घंटे के भीतर किया बरामद,परिवार को सौंपा

   गोरखपुर : तिवारीपुर थाना क्षेत्र के मोहनलालपुर के रहने वाले हारून ने अपने बेटे साहिबे आलम के गुमशुदगी की रिपोर्ट तिवारीपुर थाने पर 7 अगस्त को दी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से 5 घंटे के भीतर गुमशुदा को बरामद किया।
तिवारीपुर थाना क्षेत्र के मोहनलालपुर के रहने वाले हारून ने अपने बेटे साहिबे आलम की गुमशुदगी की रिपोर्ट तिवारीपुर थाने पर 7 अगस्त को 4:28 शाम में दर्ज कराई। हारून ने बताया कि 6 अगस्त को सुबह 11:30 बजे उनका बेटा साहिबे आलम घर से गायब हो गया । उसके मोबाइल पर लगातार घंटी बज रही थी।लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था परिवार के लोगों ने अपने स्तर से दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की लेकिन जब साहिबे आलम का कोई पता ना चला तो उन्हेंने तिवारीपुर थाने पर मामला दर्ज कराया। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित करके गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी। गुमशुदा के मोबाइल नंबर के जरिए से उसकी लास्ट लोकेशन पता की गई।कॉल डिटेल के आधार पर तफ्तीश में पता चला कि साहिबे आलम का मोबाइल देवरिया बाईपास रोड पर कहीं छूट गया था । वह अपने किसी काम से खलीलाबाद चला गया था।परिवार के लोगों से उसका संपर्क नहीं हो पा रहा था।
पुलिस ने साहिबे आलम से बात किया और उसे तिवारीपुर थाने पर बुलाया रात 8:00 बजे साहिबे आलम तिवारीपुर थाने पर पहुंचा तो परिवार के लोगों से उसकी मुलाकात हुई और सभी ने राहत की सांस ली। साहिबे आलम की बरामदगी के लिए बनाई गई टीम में सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार जायसवाल, सब-इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार,कांस्टेबल जय प्रकाश वर्मा शामिल थे।


टिप्पणियाँ