वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया शातिर वाहन चोर, चोरी की बाइक बरामद

 गोरखपुर : इंस्पेक्टर खजनी को चेकिंग के दौरान शातिर चोर चोरी के बाइक समेत गिरफ्त में आया । खजनी पुलिस मुखबीर के सूचना पर सतर्क होकर  खजनी तिराहे पर शातिर चोर को दबोच लिया। बाइक टीवीएस आपची की जांच किया गया तो, बाइक चोरी का निकला  । खजनी पुलिस बाइक को बरामद कर चोर को जेल भेज दिया । 
 बताते चले कि खजनी तिराहे पर खजनी पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में चेकिंग अभियान चला रही थी । किसी सन्दिग्ध ब्यक्ति को आपची से आने की सूचना मुखबीर द्वारा इंस्पेक्टर खजनी को मिला । इंस्पेक्टर खजनी नीरज रॉय, उपनिरीक्षक शाहिद सिद्दीकी , कास्टेबल अरविंद यादव व अजय कुमार सिंह अपाची बाइक सवार को आते ही रोका गया तो बगल से भागने लगा । मौके पर पुलिस दौड़ा कर दबोच लिया । पूछ ताछ में अपना नाम नीरज गुप्ता पुत्र सोमनाथ गुप्ता निवासी सेवई बाजार थाना बेलीपार बताया । बाइक स्वामी का नाम पूछने पर  सन्तोष जनक उत्तर नही मिला । पुलिस को शक हुआ । जांच पड़ताल की गई तो अपाचे नम्बर UP 53 HK 3212 स्वामी का नाम अमीत कश्यप निवासी हजरतगंज लखनऊ आया । कड़ाई से पूछ ताछ में बाइक चिलुआताल से चोरी करने को कबूल किया । खजनी पुलिस वाहन को बरामद कर शातिर चोर को जेल भेज दिया।


टिप्पणियाँ