भारत फाइनेंस इंक्लूजर लिमिटेड के कर्मचारी से एक लाख की लूट

 
    गोरखपुर : चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अर्न्तगत ग्राम सभा बंजरहा से कलेक्सन कर उस्का जा रहे फाइनेन्स कम्पनी के मैनेजर को  असलहा धारी बदमासो ने गाड़ी रोक धक्का देकर बंधे के नीचे धकेल बाइक की डिग्गी में रखा एक लाख नगद  फिंगर मशीन  टैबलेट  वगैरह लेकर डोहरिया बाजार के तरफ फरार हो गये।
     मिली जानकारी के अनुसार सतीष यादव पुत्र रमाशंकर यादव मूल निवासी गौरा चौर थाना रसड़ा बलिया भारत फाइनेन्स कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है जिसका स्थानिय आफिस पीपीगंज व मुख्य कार्यालय हैदराबाद में है आज शुकवार लगभग सुबह 7:30 बजे  ब्रांच से निकलकर वहां बगल में चाय की दुकान पर अपने 4 स्टाफ के साथ चाय पिया फिर उसके बाद अकेले कलेक्शन के लिए मीरपुर हरिजन बस्ती में 8:15 बजे पहुंचा वहां पर कलेक्शन 40552 रुपए का हुआ फिर वहां से 9:15 मीरपुर  चंद्रकांता सिंह के यहां दूसरे स्टॉफ़ सूरज को ले गया और कलेक्शन करने की  जगह को दिखाया सूरज को छोड़कर मैना भादर में तीन जगह कलेक्शन किया कलेक्शन करने के बाद  10:30 बजे  बंजहरा पहुंचा बंजहरा से 55500कलेक्शन के बाद 12:30 बजे बंजहरा से उसका की तरफ अपने बाइक UP60 A H3137 से जा ही रहा था कि गॉव के बाहर बंधे पर घात लगा कर बैठे बदमासो ने आ रही बाइक को रोक मारपीट कर नीचे गिरा दिये तथा बाइक से चाभी निकाल डिग्गी मे रखा रुपये सहित कुछ महत्वपूर्ण सामान लेकर डोहरिया के तरफ भाग गये। तीनो बदमाश एक ही बाइक पर मौजूद रहे घटना के बाद शोर सुन गाँव के ही दुर्बल यादव पुत्र हरिदेव यादव ने 112 न० को सूचना देकर घटना से अवगत कराया सूचना पर  एस पी नार्थ अरविंद कुमार पांडेय सी ओ कैम्पीयरगंज दिनेश कुमार सिंह एस पी क्राइम अशोक कुमार वर्मा, थाना प्रभारी चिलुआताल नीरज राय, चौकी प्रभारी मजनू छोटेलाल व क्राइम ब्राच की टीम मौके पर पहुंच कर जाँच पड़ताल कर सत्यता की जानकारी प्राप्त कर रही है वैसे क्षेत्रवासियों ने बताया कि उक्त व्यक्ति प्रतिदिन कलेक्शन करने हेतु आता था रुपए लूट करने वाले काफी दिनों से रेकी कर रहे होंगे या जिन जगहों से कलेक्शन करता था वही लोग मुखबिरी कर उक्त घटना को अंजाम देने में लुटेरों की मदद की होगी।


टिप्पणियाँ