भीड़ द्वारा पीटकर मार दिया गया छात्र गोरखपुर का निकला

            गोरखपुर : शाहपुर के नंदानगर दरगहिया में रहने वाले प्रापर्टी डीलर उमेश यादव का छोटा बेटा अरमान सोमवार की सुबह जिम जाने की बात कहकर घर से निकला था। दोपहर बाद अरमान के बड़े भाई अभिषेक यादव के मोबाइल पर तरयासुजान पुलिस ने फोन कर घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि अरमान अपनी प्रेमिका को जन्मदिन की बधाई देने उसके गांव गया था और यह घटना हो गई। उमेश का आरोप है कि उनके बेटे को बुलाकर मारा गया है। दो भाइयों में छोटे अरमान ने इसी साल इंटर की परीक्षा पास की थी।
रात में प्रेमिका की अरमान से हुई थी बातचीत
परिवार के लोगों का कहना है कि तरयासुजान थाना क्षेत्र के जिस गांव में अरमान गया था, वहां की एक किशोरी सैनिककुंज में किराए पर कमरा लेकर रहती है। बताया जा रहा कि वह अरमान के साथ पढ़ती थी और दोनों के बीच दोस्ती थी। वह अक्सर उसके घर आता-जाता था। लॉकडाउन में स्कूल बंद होने पर छात्रा अपने गांव चली गई थी। सोमवार को छात्रा का जन्मदिन था। रविवार की रात में फोन पर छात्रा से अरमान की बात हुई थी।
मां से जिम जाने की बात कहकर निकला था, भीड़ ने पीटकर मार डाला
सोमवार की सुबह पांच बजे पिता के मार्निंग वॉक पर निकलने के बाद वह उनका लाइसेंसी रिवाल्वर और बड़े भाई अभिषेक की स्कूटी लेकर निकलने लगा। मां अनिता देवी ने टोका तो जिम जाने की बात कहकर निकल गया। चौरीचौरा के सोनबरसा बाजार में अपने एक दोस्त को साथ ले लिया। बताया जा रहा है कि वह छात्रा के घर पहुंच गया और पकड़े जाने पर गोली चला दी। घटना के बाद अरमान का साथी भाग निकला। गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अरमान को पकड़ लिया, लेकिन भीड़ ने उसे खींचकर मार डाला। 


टिप्पणियाँ