डीएम से अवैघ कब्जा हटाने को लेकर लगाई गुहार

चौरीचौरा थाना क्षेत्र में ग्राम सभा चौरा निवासी श्याम बिहारी पुत्र दशरथ व प्रेमीया देवी पत्नी स्वर्गीय लाल बिहारी ने मंगलवार को चौरीचौरा तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाघान दिवस मे डीएम के विजेन्द्र पांडियन को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि हमारी पुस्तैनी जमीन गोरखपुर देवरिया मार्ग पर ग्राम सभा चौरा मे स्थित है । जिस पर हमारी बहन जबरन अवैघ कब्जा कर रखा है । कोर्ट के आदेश के बाद भी दबंगई के बल कब्जा नही छोड रही है । जिस पर डीएम ने राजस्व विभाग को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है ।


बता दे चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के ग्राम चौरा मे गोरखपुर देवरिया मार्ग पर पर स्थित भूमि गाटा 596घ , 597क, 598, 599व 600 हमारे पिता दशरथ पुत्र मोहर के नाम भूमि थी । उनकी मृत्यु करीब 30 बर्ष पूर्व हो चुकी है । हम भाईयों के रहते हमारी बहन बसन्ती देवी पत्नी बाबूलाल व मालती देवी पत्नी राणा प्रताप ने हम भाइयों के रहते हमारे पिता के मरने के बाद जालसाजी करके हमारे नाम के जगह अपना नाम भूमि पर दर्ज करा लिया। जिसके खिलाफ हम लोग सक्षम न्यायालय मे मुकदमा दर्ज किया । करीब तीस साल बाद न्यायालय के आदेश पर हम लोगो का नाम बतौर वारिस खतौनी मे दर्ज हुआ। हम लोगो की कीमती जमीन पर हमारी बहने व उनका परिवार जबरन कब्जा किए हुए है। जब हम लोग जमीन पर निर्माण व अपना करने जाते है तो हमे और परिवार को मारने पीटने के लिए दौडा लेती है । डीएम ने राजस्व विभाग को मामले को गम्भीरता से लेकर कार्रवाई करने का आदेश दिया ।


टिप्पणियाँ