गोरखनाथ मंदिर में आतंकी घुसने की सूचना पर मचा हड़कंप

            गोरखपुर : गोरखनाथ मंदिर में बृहस्पतिवार की रात आतंकी घुसने की सूचना मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ, सीओ गोरखनाथ रत्नेेश सिंह डॉग व बम स्क्वॉयड के साथ मौके पर पहुंच गए। गोरखनाथ मंदिर परिसर की सघन तलाशी कराई गई। कोई संदिग्ध नहीं मिला तो अफसरों ने राहत की सांस ली।
इसके बाद कंट्रोल रूम में सूचना देने वाले के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की गई। पता चला कि बांसगांव इलाके के शिवेंद्र प्रताप सिंह ने सूचना दी थी। परिवार के लोगों के मुताबिक, वह मानसिक रोगी है। पुलिस ने इस मामले में शिवेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपित शिवेंद्र और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम में बृहस्पतिवार की रात 10 बजे के करीब फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर में आतंकवादी घुस गया है, उसे पकड़ लीजिए। फोन रिसीव करने वाले ऑपरेटर ने नाम-पता पूछा तो कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया गया। कंट्रोल रूम प्रभारी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों व गोरखनाथ थाना प्रभारी को दी।
सूचना पाते ही एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ, सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह फोर्स के साथ मंदिर परिसर में पहुंच गए। डॉग व बम स्क्वॉयड के साथ पूरे मंदिर परिसर की सघन तलाशी ली गई। परिसर के बाहर घूमने वाले लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामान नहीं मिला।
पहले भी आ चुकी है गोरखनाथ मंदिर को लेकर धमकी
मंदिर परिसर लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज चेक करने पर भी शाम के बाद से परिसर में कोई अनजान व्यक्ति आते-जाते नहीं दिखा। सर्विलांस की मदद से छानबीन करने पर पता चला कि बांसगांव के बेदौली बाबू गांव निवासी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी थी। पुलिस घर पहुंची तो पिता सुनील सिंह ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रोगी है। पिछले 10 साल से केजीएमयू लखनऊ में उसका इलाज चल रहा है।
गोरखनाथ मंदिर को लेकर इसके पहले भी धमकी की घटना सामने आ चुकी है। अभी कुछ महीने पहले ही गोपनीय रिपोर्ट में आशंका जताई गई थी कि पत्रकार बनकर गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला हो सकता है। जिसके बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उसी के बाद फैसला लिया गया था कि रोजाना ही मंदिर परिसर की सुबह शाम निरीक्षण होगा। यह होता भी है।
एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ आरोपित युवक और उसके पिता को हिरासत में लेकर गोरखनाथ थाने में पूछताछ की जा रही है। गोरखनाथ थाने में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पिता ने आरोपित के मानसिक रोगी होने की बात कहते हुए दवा की पर्ची दिखाई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


टिप्पणियाँ