हाईटेंशन लाइन पर गिरी आकाशीय बिजली,15 हजार घरों की बिजली ठप

        गोरखपुर : मंगलवार की सुबह झमाझम बारिश के दौरान सुबह 10 बजे  नार्मल बिजली घर की 33 केवी लाइन पर आकाशीय बिजली गिरने से 15 हजार घरों की बिजली गुल हो गई। बारिश के कारण मौसम ठण्डा होने से लोगों को कुछ देर गर्मी से राहत रही। लेकिन दोपहर बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर तकनीकी टीम ने पेट्रोलिंग शुरू की। इस दौरान पता चला कि एचटीलाइन के विभिन्न खम्भों पर छह इंसुलेटर पंचर हो गए हैं। कर्मचारियों ने सभी इंसुलेटर बदलकर शाम 4 बजे बिजली आपूर्ति बहाल की। सोमवार की दोपहर बारिश के दौरान ही लोहिया बिजली घर की बिजली आपूर्ति भी 5.45 घण्टे बाधित रही।
बिजली कर्मचारियों ने बताया कि सुबह बारिश के बीच अचानक नार्मल उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कर्मचारियों की सूचना के बाद एसडीओ प्रद्युम्न सिंह ने टीम के साथ गड़बड़ी की जानकारी शुरू की। पता चला कि बरहुआं से लालडिग्गी आने वाली हाईटेंशन लाइन जो नार्मल उपकेंद्र तक जाती है। इसी लाइन पर तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी है। इससे लालडिग्गी से नार्मल को जाने वाली एचटी लाइन के छह इंसुलेटर पंक्चर हो गए हैं। एसडीओ ने बताया कि बारी बारी से इंसुलेटर पंक्चर होने की जानकारी मिली। बारी बारी सभी इंसुलेटर को सही करने के बाद शाम 4 बजे उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति बहाल की गई। ऐसे ही सोमवार दोपहर में भी तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से सर्किट हाउस से लोहिया उपकेंद्र के बीच की 33 केवी लाइन के पांच खम्भों के इंसुलेटर पंक्चर हो गए । देर शाम 6 बजे के बाद आपूर्ति सामान्य की जा सकी।
एसडीओ रुस्तमपुर ई. प्रदुम्मन सिंह ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से नार्मल बिजली घर की लाइन पर ब्रेकडाउन हो गया था। पेट्रोलिंग के दौरान पता चला कि छह खम्भों पर लगे इंसुलेटर पंचर हो गए है। कर्मचारियों के सहयोग से इंसुलेटर बदलने के बाद शाम 4 बजे आपूर्ति समान्य की गई।
कई इलाकों में बंद हुई आपूर्ति
बारिश व बिजली कड़कने के बीच महानगर के कई  इलाकों की आपूर्ति ठप हो गई। राप्तीनगर, शाहपुर, मोहद्दीपुर, रुस्तमपुर, तिवारीपुर, सूरजकुंड समेत कई इलाकों में बारिश के दौरान बिजली की आपूर्ति बंद रखी गई।
राप्तीनगर फेज-4 में ट्रांसफार्मर जला
राप्तीनगर फेज -4 कालोनी में लगा 400 केवीए ट्रांसफार्मर पर मंगलवार की सुबह बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर से धुआ निकलने लगा। कर्मचारियों ने उसकी मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल की। शाम को 4 बजे वह जल गया। कालोनी के करीब 300 परिवार गर्मी व उमस से परेशान हो गए। देररात एसडीओ ने मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कराई। कर्मचारी मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाने में जुटे है। देर रात तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।


टिप्पणियाँ