हमारे संस्था की न्याय संगत बातों को दृष्टिगत रखते हुए वाणिज्य कर कमिश्नर को अपने आदेश पर एक स्टैंड लेना पड़ा - संजय सिंघानिया

गोरखपुर, चैम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया के कहा है कि उत्तर प्रदेश  वाणिज्य कर कमिश्नर श्रीमती अमृता सोनी जी  के द्वारा दिनांक 10 सितंबर 2020 को टर्नओवर के आधार पर प्रतिमाह प्रति जनपद 10 व्यापारियों के जांच का जो आदेश दिया गया था उसका हमारी संस्था ने कडे शब्दों में विरोध करते हुए व्यापारीयो का उत्पीड़न कदापि बरदास्त ना करने के साथ आन्दोलन करने के लिए कमिश्नर महोदया को अवगत कराते हुए जांच के विरुद्ध  मांग पत्र भेजा गया था उसके विरोध  परिणाम स्वरूप आज उत्तर प्रदेश  वाणिज्यकर कमिश्नर श्रीमती अमृता सोनी जी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से स्पष्टीकरण जारी किया गया और यह आश्वासन दिया गया है कि किसी भी इमानदार व्यापारी का उत्पीड़न हम किसी रूप में नहीं होने देंगे सिंघानिया ने कहा कि उनके उपरोक्त आदेशों का हम स्वागत करतें है सिंघानिया ने कहा कि हमारे संस्था की न्याय संगत बातों को दृष्टिगत रखते हुए वाणिज्य कर कमिश्नर को अपने आदेश पर एक स्टैंड लेना पड़ा जो बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय है साथ सिंघानिया ने सभी व्यापारियों से निवेदन किया है कि अगर किसी व्यापारी का उत्पीड़न वाणिज्य कर विभाग या अन्य किसी विभाग द्वारा किया जाता है तो हमारी संस्था को अवगत करावे शीघ्र अती शीघ्र व्यापारी को राहत फी आफँ कास्ट दिलाई जायेगी ।


टिप्पणियाँ