करंट लगने से छात्र की हुई मौत 

            गोरखपुर : गोला थानाक्षेत्र के ग्राम सभा गाजेगढ़हा में मंगलवार की देर रात बल्ब लगाते समय 21 बर्षीय युवक करंट के चपेट में आ गया। आनन-फानन में उन्हें बड़हलगंज कस्बा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
        प्राप्त बिबरनकेअनुसार गाजेगड़हा गांव के मुन्ना मौर्य का बड़ा  पुत्र वकील मौर्य को आइटीआइ की परीक्षा देने के लिए रात में बारह बजे से इलाहाबाद जाना था। वह अपने नए घर में बल्ब लगाने गये। वहां तार खुला होने के कारण करंट के चपेट में आ गए और मौके पर ही गिरकर तड़पने लगे।परिजन उनको इलाज के लिए बड़हलगंज एक निजी अस्पताल में लेकर पहुचे।जहाँ डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। 
मृतक इलाहाबाद में ही आइटीआइ का छात्र था।लगभग बीस दिन पूर्व अपने नए घर का छत लगवाने गांव आया था। दो भाइयों में सबसे बड़ा था।


टिप्पणियाँ