किडनी की बीमारी से संघर्ष कर रही छात्रा को मिला जीडीए का सहारा

          गोरखपुर :किडनी की बीमारी से पीड़ित हुमायूंपुर निवासी बीएड छात्रा शिखा गुप्ता की दोनों किडनी ख़राब हो गयी है उसका ईलाज सावित्री हॉस्पिटल में चल रहा है,आर्थिक रूप से कमजोर पिता महंगे ईलाज की वजह से पूरी तरह से टूट चुके है। छात्रा के बीमारी का पता गोरखपुर डिस्पोजल एसोसिएशन (जीडीए) को चला तो उसने मदद के लिये कदम आगे बढ़ाया,और तत्काक उनके परिजन को साहबगंज स्थित जीडीए कैम्प कार्यालय पर बुलाकर 14,100 रुपये की नकद,व एन 95 मास्क का पैकेट सौंपा। जीडीए के संरक्षक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि मीडिया के माध्यम से पता चला कि छात्रा को इलाज के लिए पैसे की जरूरत है तो संगठन के पदाधिकारियों के सहयोग से तुरन्त नगद सहायता प्रदान की व आगे भी मदद का आश्वासन दिया।
  जीडीए अध्यक्ष पवन जालान ने बताया कि हमारा संगठन जरूरतमंदों व पीड़ितों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहता है। इस मौके पर संरक्षक अशोक कुमार गुप्ता एंव आदिल अमीन वह अध्यक्ष पवन जालान के साथ महासचिव विशाल गुप्ता,कोषाध्यक्ष विष्णु जायसवाल, उपाध्यक्ष सुनील


टिप्पणियाँ