लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, 4 गिरफ्तार

देवरिया, दिनांक 22.09.2020 को एसओजी टीम प्रभारी मय टीम सोनूघाट चैराहे के पास मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर दो वाहनों को रूकने का ईशारा किया गया, किन्तु वह वाहन लेकर भागने लगे तथा स्कार्पियो वाहन द्वारा पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से वाहन पर ठोकर मारते हुए अनियंत्रित होकर किनारे फस गयी। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबन्दी कर स्कार्पियों एवं स्विफ्ट कार से 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें स्कार्पियो वाहन से दो व्यक्तियों द्वारा अपना नाम पता 01.बलवान गोस्वामी पुत्र मियागिर सा0 कलासर थाना राजौन कैथल हरियाणा, 02.हृदयाशंकर यादव पुत्र चन्द्रदेव सा0 सोनूघाट थाना कोतवाली, देवरिया, एवं स्विफ्ट वाहन से दो व्यक्तियों द्वारा अपना नाम पता 03.भीम पुत्र बलवीर सा0 सा0 कलासर थाना राजौन कैथल हरियाणा, 04.दीपक पुत्र बलवान सा0 अलेवा थाना अलेवा जिंद हरियाणा बताया गया। स्कार्पियो वाहन की बजारू कीमत लगभग 7 लाख रूपये है, जिसमें से 300 बोतल 750 एमएल व 470 बोतल 180 एमएल हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब इम्पिरीयल ब्लू बरामद किया गया तथा स्विफ्ट वाहन की बजारू कीमत 3 लाख रूपये है, जिसमें से कुल 210 बोतल 375 एमएल हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब इम्पिरीयल ब्लू बरामद किया गया। 
 इस प्रकार दो वाहनों स्कार्पियो एवं स्विफ्ट अनुमानित कीमत 10 लाख से कुल 980 बोतल हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब इम्पिरीयल ब्लू, जिसकी बजारू कीमत कुल 4 लाख रूपये बरामद किया गया। अतः पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल बरामदगी 14 लाख रूपये की करते हुये नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।


टिप्पणियाँ