मारपीट में घायल युवती की मौत, परिजनों ने जाम किया सड़क


   महराजगंज : पनियरा थाना क्षेत्र के कुआंचाप गांव में बीते 7 सितंबर को मारपीट के दौरान घायल किशोरी की मंगलवार रात मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने बुधवार को सुबह 7 बजे पनियरा-मुजुरी मुख्य मार्ग को जाम कर गुस्से का इजहार किया।
सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। मामले की जानकारी होने पर मौके पर एएसपी, एसडीएम, सीओ पहुंचकर जाम समाप्त करवाया। करीब 1 बजे जाम समाप्त हुआ। एएसपी निवेश कटियार ने कारगार कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार, बीते 7 सितंबर को कुआंचाप निवासी दीपक 21, उनकी बहन आराधना 14, अंजू 18, पिता रमाशंकर 60 व माता नंदनी देवी 55 मारपीट की घटना में घायल हो गए थे। पुरानी रंजिश को लेकर पट्टीदार से मारपीट हुई थी।
सभी घायलों का इलाज पीएचसी पनियरा में हो रहा था। 22 सिंतबर की रात में आराधना 14 की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। वहां ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे नाराज होकर परिजन गुस्से में आ गए।
मारपीट की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पर एएसपी निवेश कटियार, सीओ सदर राजू कुमार साव, एसडीएम साई तेजा शीलम, एसओ फरेंदा मनीष कुमार सिंह, एसओ श्यामदेउवां विजय राज सिंह, चौकी इंचार्ज मुजुरी विजय शंकर यादव आदि पहुंचे।
एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि इस मामले में मौके पर पुलिस टीम के साथ अधिकारियों को भेजा गया। समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है। इस मामले में पहले ही चार लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज हो चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रीम कार्रवाई की जाएगी।


टिप्पणियाँ