मुख्यमंत्री के त्वरित निर्णय से तेज हुई विकास की गति-महापौर

        गोरखपुर: महानगर में बहुत सारी सड़के व नाली खराब स्थिति में हैं। महानगर के आमजन की कठिनाइयों को दूर करने हेतु मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र में 95 सड़क व नाली निर्माण का कार्य जिसकी लागत लगभग 62 करोड़ रूपये तथा जिला नगरीय विकास अभिकरण के अन्तर्गत मुख्यमंत्री “नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना” के अन्तर्गत नगर निगम के विभिन्न वार्डो में 115 नाली व सड़क निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 54 करोड़ 70 लाख रूपये है, इसके साथ ही साथ नगर निगम के द्वारा बाहरी वार्डो के विकास हेतु सड़को का कार्य तथा रू0 199.39 करोड़ से जेल बाईपास का चैड़ीकरण कर फोर-लेन बनाये जाने का कार्य भी स्वीकृत हो चुका है।
उक्त बाते गोरखपुर महापौर सीताराम जायसवाल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जनता की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की थी तथा मुख्यमंत्री ने महानगर की जर्जर सड़कों की स्थिति का संज्ञान लेते हुए सभी कार्य स्वीकृत कर दिये हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री का गोरखपुर की जनता जनार्दन की तरफ से आभार प्रकट करते है तथा बधाई देते है। महापौर ने कहा कि जल्दी ही मुख्यमंत्री से इन सभी कार्यो का शिलान्यास कराने का प्रयास करूंगा।


टिप्पणियाँ