ऑनलाइन क्‍लास के दौरान ग्रुप पर भेजा अश्‍लील वीडियो,जांच में जुटी पुलिस

           महराजगंज : कोरोना काल में स्‍कूल-कालेजों की बंदी के बीच ऑनलाइन क्‍लासेस से किसी तरह पढ़ाई-लिखाई को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है लेकिन कुछ शैतानी दिमाग लोगों को ये कोशिशें भी रास नहीं आ रहीं। ऐसे ही किसी शख्‍स ने सोमवार को महराजगंज के एक इंटर कालेज के ऑनलाइन ग्रुप पर अश्‍लील वीडियो भेज दिया। उसने एक हैरान कर देने वाला मैसेज भी ग्रुप में भेजा। इस मैसेज में लिखा था कि इस नंबर को ग्रुप में जोड़ोगे तो ऐसे ही वीडियो भेजता रहूंगा। 
वीडियो और मैसेज से परेशान कालेज के प्रिंसिपल ने फौरन इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने वीडियो भेजने  वाले के खिलाफ आईटी एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
प्रिंसिपल के मुताबिक उस शरारती शख्‍स ने ग्रुप का आईकॉन भी बदल दिया था। घुघली पुलिस ने बताया कि कोरोना के चलते कालेज बंद होने की वजह से छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाने के  लिए सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाया गया है। इसमें छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक भी जुड़े हैं। एक छात्र ने ग्रुप में अपने नम्बर की बजाय एक कम्पनी का नम्बर एड करा दिया। उसी नम्बर से ग्रुप पर अश्लील सामग्री अपलोड की गई। फोन करने पर कम्पनी में कॉल रिसीव नहीं हो रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एसपी ने कहा बहुत जल्‍द वीडियो डालने वाले को पकड़ लिया जाएगा।
एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि यह अत्‍यंत गम्‍भीर मामला है। किसी को भी बच्‍चों की पढ़ाई के आड़े नहीं आने दिया जाएगा। जिस किसी ने यह शरारत की है, बहुत जल्‍द पकड़ा जाएगा। 
रोहित सिंह सजवान, एसपी


टिप्पणियाँ