ऑपरेशन थियेटर में गूंजी तीन बच्चों की किलकारी

      संतकबीरनगर : संयुक्त जिला अस्पताल खलीलाबाद के ऑपरेशन थियेटर में एक साथ तीन बच्चों ने जन्म लिया। इसमें दो बेटे और एक बेटी है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने मेजर सर्जरी के जरिए प्रसव कराया। तीनों जन्में बच्चे और प्रसूता स्वस्थ्य हैं।
खलीलाबाद ब्लॉक के तेनुहारी सोयम गांव की रहने वाली सरिता गुप्ता (28 वर्ष) को प्रसव पीड़ा होने पर संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीसरे माह में अल्ट्रासाउंड जांच के दौरान तीन भूण होने की बात पता चली। तभी से जिला अस्पताल की डॉ. शशि सिंह (गायनी एमएस) ने अपनी देखरेख में सरिता को चिकित्सीय सलाह देती रहीं।
प्रसव का वक्त आने पर रेडियोलाजिस्ट डॉ. वीके चौधरी, एनेस्थिसिया डॉ. संतोष तिवारी और सहायक स्टॉफ गीता, पूर्णिमा और राधिका की टीम ने मेजर सर्जरी के माध्यम से सुरक्षित प्रसव कराया। फिलहाल तीनों बच्चों का वजन लगभग दो-दो किलोग्राम का है, सभी स्वस्थ्य हैं।


टिप्पणियाँ