प्रदेश सरकार ने मानवाधिकार का गला घोंटा-वैभव जायसवाल

         गोरखपुर : आम आदमी पार्टी(आप) के कार्यकर्ताओं ने हाथरस में रेप पीड़िता की मृत्यु पर गांधी प्रतिमा टाउनहाल चौराहे पर एकत्र होकर श्रद्धांजलि सभा किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव तारिक़ अनवर ने कहा हाथरस की रेप पीड़िता की मौत के बाद देश भर में रोष और आक्रोश है,जिस तरीके से रात के अंधेरे में दिवंगत रेप पीड़िता को खेत मे ले जाकर पेट्रोल डाल कर अंत्येष्टि का नाम दिया गया वो अंतिम  संस्कार नही था बल्कि हमारे पौराणिक संस्कारो की भी हत्या की गई जो मानवता को शर्मसार करती है।
     प्रदेश प्रवक्ता वैभव जायसवाल ने कहा कि 8 दिन बाद गैंग रेप में धारा दर्ज हुई और मंगलवार तीन बजे पीड़िता ने दम तोड़ दिया। प्रदेश सरकार के संवेदनहीनता की पराकाष्ठा और बढ़ जाती है जब आनन फानन में पुलिस द्वारा जबरदस्ती अंतिम संस्कार करा दिया गया। इतना ही नहीं अंतिम संस्कार में परिजनों को शामिल तक नहीं होने दिया गया।प्रदेश सरकार ने मानवाधिकार की हत्या कर दी।जो पीड़ित परिवार के साथ अन्याय हुआ इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना होगा।
वही महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कलीम ने कहा कि 19 साल की गुड़िया से गैंग रेप किया फिर रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई, उसकी जीभ भी काट दी गई 2 हफ्ते हक वो मौत से लड़ती रही लेकिन सरकार सोती रही।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस सभा मे अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मसूद अशरफ,महानगर महासचिव धीरेंद्र जायसवाल , महानगर उपाध्यक्ष विजय यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष अबू जंदल खान,जिला सचिव अजय साहनी,जिला महिला विंग अध्यक्ष शशिबाला द्विवेदी, मो. फ़ज़ील, शबाहत रियाज़, शिवम पांडेय,संतोष कुमार धनजय कुमार समेत अनेक कार्यक्रता उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ