सड़क पर मिली लड़के की लाश को लेकर पुलिस ने किया खुलासा, गला दबाकर की गई थी हत्‍या

             महराजगंज :बृजमनगंज क्षेत्र के बनगढ़िया में सड़क के किनारे झाड़ी में मिली पुरंदरपुर क्षेत्र के युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। हादसे में उसकी जान नहीं गई थी। गला दबाकर उसको मौत के घाट उतार शव को झाड़ी में फेंक दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मौत की पुष्टि के बाद राजू विश्वकर्मा की मौत के मामले में बृजमनगंज पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। उसके साढ़ू से पूछताछ शुरू कर दी गई है। 
साढ़ू के घर आया था झगड़ा सुलझाने, लौटते समय चली गई जान
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के करमहवा गांव निवासी राजू विश्वकर्मा के साढ़ू का घर बृजमनगंज क्षेत्र के झिंगुरीजोत गांव में है। उसके साढ़ू कमलेश व उनकी पत्नी में मनमुटाव हो गया था। इस पर राजू अपने तीसरे साढ़ू सतीश विश्वकर्मा निवासी सिसहनिया थाना पुरन्दरपुर के साथ 21 सितंबर को झिंगुरीजोत आया था। बातचीत से विवाद का समाधान होने के बाद रात में खाना खाने के बाद राजू व सतीश बाइक से घर चले गए। 22 सितंबर को बृजमनगंज क्षेत्र के बनगढ़िया पेट्रोलपंप के पास सड़क के किनारे झाड़ी में राजू की लाश मिली। बगल में बाइक भी खड़ी थी। प्रथमदृष्टया पुलिस इस मामले को हादसा मान कर जांच कर रही थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद प्रकरण में हत्या का केस दर्ज किया गया।
घटना के बाद से लापता था साढ़ू
झिंगरीजोत गांव से राजू और सतीश दोनों एक साथ  21 सितंबर की रात में निकले थे। राजू का शव बनगढ़िया के पास झाड़ी में मिला। शव के पास बाइक भी थी। वह बाइक सतीश की बताई जा रही है। घटना के बाद से सतीश गायब था। इस मामले में पुलिस सतीश से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस को यह उम्मीद है कि सतीश से पूछताछ में हत्या से जुड़ा कुछ ना कुछ सुराग जरूर मिल जाएगा।


टिप्पणियाँ