सीओ कैम्पियरगंज कार्यालय से फर्जी दरोगा हुआ गिरफ्तार

गोरखपुर। क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह के तत्परता से फर्जी दरोगा बन अपने आई कार्ड पर हस्ताक्षर कराने आए क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज कार्यालय में किया गया गिरफ्तार कैंट पुलिस को सुपुर्द मुकदमा दर्ज। आज लगभग 11:00 बजे क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज कार्यालय में सेवानिवृत्त दरोगा राम हरि चौरसिया अपना आई कार्ड  प्रमाणित कराने हेतु वर्तमान में वर्दी पहना हुआ फोटो युक्त आई कार्ड प्रमाणित कराने पहुंचा यह बताते हुए कि हम  कैम्पियरगंज सर्किल के कैम्पियरगंज थाने पर डायल 100 /112 में तैनात हैं क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह को  दरोगा पर शक हुआ तो  थानाध्यक्ष कैंपियरगंज से फोन कर उक्त दरोगा के बारे में जानकारियां प्राप्त किया तो सत्यता सामने आ गई थानाध्यक्ष कैंपियरगंज नवीन  सिंह द्वारा बताया गया कि डायल 112 व हमारे थाने पर राम हरि चौरसिया नाम का कोई उपनिरीक्षक नहीं तैनात है तब क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह द्वारा उक्त तथाकथित  दरोगा से कढ़ाई से पूछताछ की  तो दरोगा ने बताया कि हम एसपीओ कार्यालय खलीलाबाद में तैनात रहते हुए दिसंबर 2019 में दरोगा पद से सेवानिवृत्त हुए हैं  अब जांच करने के बाद ही पता चलेगा कि उक्त तथाकथित दरोगा एसपीओ कार्यालय खलीलाबाद में तैनात था कि नहीं समय रहते क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह की सूझबूझ से फर्जी दरोगा गिरफ्तार कर लिया गया अगर सीओ कैंपियरगंज आई कार्ड को प्रमाणित कर अग्रसारित कर दिए होते तो मुख्यमंत्री के जिले में बड़ी घटना होने से कोई रोक नहीं पाता अब तथाकथित दरोगा का वर्तमान में वर्दी पहना हुआ फोटो युक्त आई कार्ड हस्ताक्षर कराने का क्या मकसद रहा यह जांच होने के बाद ही पता चलेगा। बैरहाल तथाकथित दरोगा को कैंट पुलिस को सुपुर्द करते हुए मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र सीओ कैम्पियरगंज कार्यालय से दिया गया। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मोबाइल पर वार्ता करने की कोशिश की गई लेकिन वार्ता नहीं हो सका। क्षेत्राधिकारी कैंट ने बताया कि इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है जिसके सम्बंध में विवेचना कर  मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि उक्त मामले में हमारे थाने पर धारा 420 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


टिप्पणियाँ