शाहपुर पुलिस ने अवैध गांजा और चरस के साथ तीन को किया गिरफ्तार 

गोरखपुर : शाहपुर पुलिस ने तीन बदमाशों को अवैध गांजा और चरस के साथ मोहद्दीपुर ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है। शाहपुर थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि मुखबिर खास के जरिए सूचना मिली की मोहद्दीपुर ओवर ब्रिज के नीचे संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं सूचना पर विश्वास कर मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1 किलो चरस 1 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अमर सिंह प्रवीण पांडे राजकुमार चौहान बताया है । अमर सिंह के ऊपर 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं प्रवीण पांडे के खिलाफ छह से सात मुकदमे देवरिया और जीआरपी थाने में दर्ज हैं यह गिरोह  चोरी लूट स्नैचिंग जैसी घटना कारित करते और नशे का सेवन करते हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी में स्वाट टीम के हेड कांस्टेबल कामेश्वर दुबे भी शामिल है।


टिप्पणियाँ