सोलह नामजद सहित सत्तर अज्ञात सपाइयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गोरखपुर : मेडिकल कालेज गेट पर मंगलवार को दिन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा आहूत बैश्विक महामारी (कोविड-19) में बिना मास्क के सामाजिक दूरी का पालन न करने पर चिलुआताल पुलिस धारा 144 का उलंघन करते हुये सैकड़ो लोगो के इकट्ठा होकर जबरजस्ती मेडिकल कालेज के अन्दर घुसने का प्रयास करने पर पुलिस हल्का बल प्रयोग कर भीड को तितर बितर कर भीड़ को हटा दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल ने लिखित तहरीर देकर बताया कि जिलाध्यक्ष नगीना साहनी के नेतृत्व में लगभग सैकड़ो व्यक्तियो द्वारा पार्टी का झण्डा लेकर नारेबाजी करते हुये मेडिकल कालेज गेट के सामने एकत्र होकर मेडिकल गेट के अन्दर जाने का प्रयास करने लगे प्रशासन द्वारा पहले समझा बुझाकर सबको वापस करने का प्रयास किया मगर कार्यकर्ता अपने जिद पर अडिग रहे अन्त में प्रशासन को बल प्रयोग करने पर भीड तितर बितर हो गयी चिलुआताल पुलिस ने नगीना साहनी जिला अध्यक्ष सपा,सुनील सिंह, अमरेन्द्र निषाद, श्याम यादव, मुन्नी लाल यादव, राहुल गुप्ता, मनोज यादव,आजम लारी, सुधीर यादव, कपिल मुनि यादव, मदन यादव, जयप्रकाश यादव, शब्बीर कुरैशी,अमित सिंह सैथवार,अशोक यादव और बिन्दा देबी सहित सत्तर अज्ञात समाजवादी कार्यकर्ताओ के खिलाफ धारा 143,188,269,270 आईपीसी व 3 महामारी अधिनियम एक्ट, 51 आपदा व 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर जाँच पड़ताल कर रही है।


टिप्पणियाँ