टेंट हाउस एसोसिएशन ने मानव श्रृंखला बनाकर सौंपा ज्ञापन

      गोरखपुर : उ०प्र० टैन्ट व्यपारी एसोसिएशन के अहवान पर समस्त उ०प्र मे जिला मुख्‍यालय पर ज्ञापन का कार्यक्रम रखा गया था । उसी के तहत गोरखपुर टेन्ट हाउस एसोसिएशन एवं मैरेज हाउस एसोसिएशन के तत्वावधान मे आज इन्द्राबाल बिहार से जिलाधिकारी कार्यालय तक सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा गया। एवं मांग किया गया की केन्द्र सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी किया गया है उस संख्या से हमारी पुरती नही होनी है। 100 की संख्या तो हमसे जुड़े लोग की हो जायेगी हमारी मांग है की कम से कल 400से 500 की संख्या की हमे अनुमति मिलनी चाहिए उस के बाद सरकार की जो भी आदेश होगा पालन किया जाएगा सेनेटाइजर, गलबस,मास्क, थर्मलस्कैनर, आदि का प्रयोग किया जायेगा।
नवंबर 2020 में प्रारंभ होने वाली शादी विवाह समारोह की नई गाइड लाइन 21 सितम्बर से जारी कर दी ग ई है। जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा यह कहा गया है की 100 व्यक्ति ही शादी समारोह मे सम्मलित होगें।
     आज के इस कार्यक्रम में
बैड,रोडलाइट,डिजे, आर्केस्ट्रा बग्गी,बिजली सजावट,वेटर,लेडिज वेटर,हलवाई,आरोवाटर,पान स्टाल,सहनाई ,फोटोग्राफर, आदी एसोसिएशन के लोग शामिल रहे।
कार्यक्रम का नेतृत्व विजय खेमका अध्यक्ष टेन्ट एसोसिएशन, संजय शिलांकुर महामंत्री टेन्ट एसोसिएशन, एस.ए रहमान अध्यक्ष मैरेज हाउस एसोसिएशन, संजय श्रीवास्तव महामंत्री मैरेज हाउस एसोसिएशन ने किया कार्यक्रम में दीपप्रकाश श्रीवास्तव, विपिन पाण्डेय, नवीन श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश गुप्ता, सत्यप्रकाश पटवा,अंकित ,विनय सिंह ,राहुल गुप्ता,अनुराग खेमका,राजू, आदि व्यपारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ