ट्रक के आगे-पीछे लगा था अलग-अलग नंबर प्लेट,पुलिस ने खुलवाया तो निकला...

               गोरखपुर : गीडा पुलिस ने बुधवार की रात कालेसर जीरो प्वाइंट पर हरियाणा व राजस्थान के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 190 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब की कीमत पांच लाख बतायी जा रही है। ट्रक में पार्टिशन कर बाक्स बनाया गया था। जिसके ऊपर कबाड़ और नीचे तस्करी के लिए ले जायी जा रही शराब की पेटियां लादी गयी थीं।
एसपी नार्थ अरविंद पांडेय ने गुरुवार की दोपहर पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष गीडा देवेंद्र सिंह बुधवार की रात में जीरो प्वाइंट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस बीच मुखबिर ने सूचना दी कि कुशीनगर मार्ग पर कुछ दूर पर एक मिनी ट्रक संदिग्ध हालात में खड़ी है। सूचना पर थानेदार ने दारोगा व सिपाहियों के साथ पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया। जिसके आगे नंबर प्लेट पर  एचआर- 69-ए-4916 तथा पीछे यूपी-57-2646 अंकित था।
हरियाणा निर्मित शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
थानेदार ने ट्रक में पीछे लगा लॉक खोलवाया तो पता चला कि तस्करों ने बॉडी को दो भागों में डिवाइड कर ऊपर कबाड़ और नीचे हरियाणा निर्मित शराब रखी है। पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अशोक सिंह निवासी वार्ड 9 धाबाबाई कालोनी, दांता, थाना रामगढ़ जिला सीकर, राजस्थान व संदीप निवासी जाटल रोड सोंधापुर थाना माडलटाउन जिला पानीपत,  हरियाणा (हाल मुकाम सूर्या कालोनी, रोहतक) बताया। तलाशी के दौरान ट्रक से 190 पेटी हरियाणा निर्मित शराब बरामद की। चालक ने बताया कि हरियाणा के पलवल जिले में उसने शराब ट्रक में लोड़ किया था। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने और आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
ट्रक में लगा था चिप
तस्करों ने ट्रक में चिप लगया था। चालक और खलासी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जैसे वह ट्रक लेकर कुशीनगर पहुंचते ट्रक में लगे चिप के माध्यम से तस्करों को पता चल जाता कि वह कहां है। उसके बाद उनसे संपर्क कर शराब को अपने ठिकाने पर उतरवाया जाता।
उलटी दिशा में आ रहा कबाड़ देख हुआ संदेह
अवैध शराब की बरामदगी के दौरान हमेशा कैरियर ही पुलिस के हाथ लगते हैं। अभी तक बिहार व हरियाणा का रहने वाला कोई तस्कर नहीं पकड़ा गया। सीओ कैंपियरगंज दिनेश सिंह ने बताया कि कबाड़ लदा ट्रक शहर की तरफ जाता देख मुखिबर ने पुलिस को सूचना दी। जांच करने पर संदेह सही निकला। सीओ ने बताया कि कबाड़ लेकर सभी ट्रक कानपुर जाते हैं।


टिप्पणियाँ